NGV PRAKASH NEWS

गोरखपुर,
26 जनवरी 2026,
गोरखपुर जिले से एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर के विकास नगर इलाके की रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी, जो पिछले 15-20 दिनों से लापता थी, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन उसके साथ हुई दरिंदगी की कहानी सुनकर खुद पुलिस अधिकारियों के भी रोंगटे खड़े हो गए |
किशोरी के साथ न केवल उसके प्रेमी ने विश्वासघात किया, बल्कि होटल मालिकों और स्पा सेंटर संचालकों ने मिलकर उसे अपने हवस का शिकार बनाया और देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया.
जानकारी के अनुसार मामले की शुरुआत 5 जनवरी को हुई, जब किशोरी के माता-पिता ने गोरक्षनाथ थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई | लड़की के माता-पिता पुलिस के भरोसे बैठे रहे, लेकिन पुलिस को किशोरी तक पहुंचने में करीब 19 दिन लग गए | 20 जनवरी को पुलिस को किशोरी की लोकेशन के बारे में सटीक जानकारी मिली, जिसके बाद उसे नौसढ़ स्थित एक होटल से बरामद किया |. बरामदगी के बाद जब किशोरी ने अपनी आपबीती सुनाई, तो पूरा मामला एक संगठित अपराध और देह व्यापार के रैकेट की ओर इशारा करने लगा.
किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 6 महीने से शाहपुर क्षेत्र के रहने वाले एक किशोर के साथ प्रेम संपर्क में थी | 5 जनवरी को वह उसी के साथ घर से निकल गई, प्रेमी उसे गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के एक होटल में ले गया |
पीड़िता नें लगाया कि वहां प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी को तीन दिनों तक बंधक बनाए रखा और उसके साथ लगातार सामूहिक दुष्कर्म किया |
तीन दिनों बाद प्रेमी किशोरी को वहीं असहाय छोड़कर फरार हो गया |
होटल में अकेली किशोरी को देखकर होटल मालिक अभय सिंह और मैनेजर आदर्श पांडे ने भी उसके मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ बलात्कार किया | इसके बाद इन दोनों ने मिलकर किशोरी को बड़हलगंज के एक स्पा संचालक को बेच दिया |
इसके बाद स्पा सेंटर के मैनेजर अंकित ने भी किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया |
किशोरी ने बताया कि लगातार हो रही दरिंदगी और जबरदस्ती के कारण जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो आरोपी उसे दवाइयां खिलाते थे और दवा के नशे में भी उसके साथ रेप करते रहे |
बाद में उसे नौसढ़ के एक होटल में छिपाकर रखा गया था, जहां से पुलिस ने उसे बरामद किया.
मामले के बारे में गोरक्षनाथ थाने के इंस्पेक्टर शशि भूषण राय ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक चार लोगों को गिरफ्त में लिया है, जिनमें आदर्श पांडे (होटल मैनेजर), अभय सिंह (होटल मालिक), अंकित (स्पा सेंटर मैनेजर) और आरोपी प्रेमी (देर रात हिरासत में लिया गया) शामिल हैं.
पुलिस का कहना है कि किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है |
रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर में दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराएं बढ़ाई जाएंगी, फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है |
NGV PRAKASH NEWS
