NGV PRAKASH NEWS

कानपुर में पुलिस चौकी के सामने बवाल, दो पक्षों में मारपीट के बाद दरोगा से भी हाथापाई, दो आरोपी गिरफ्तार
कानपुर, 26 जनवरी 2026.
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटना सामने आई है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र की नवशीलधाम पुलिस चौकी के सामने गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष लड़ते-लड़ते पुलिस चौकी के अंदर घुस गए और वहां मौजूद सब-इंस्पेक्टर के साथ भी हाथापाई करने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों नें बताया कि, पुलिस चौकी के सामने सड़क किनारे करीब 12 से 15 युवक आपस में भिड़ते नजर आए। कोई एक-दूसरे को धक्का दे रहा था, तो कोई हाथ मरोड़ते और घसीटते हुए दिखा। सड़क पर हो रहे इस हंगामे को देखने के लिए आसपास भीड़ भी जुट गई। इसी दौरान कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मारपीट के दौरान जब चौकी में तैनात सब-इंस्पेक्टर ने दोनों पक्षों को रोकने का प्रयास किया तो युवकों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख सब-इंस्पेक्टर ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचते ही दोनों पक्षों के युवक भाग निकले।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद शनिवार को सात नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दंगा, स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, सरकारी कार्य में बाधा डालना और पुलिस पर हमला करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों आदित्य पटेल और प्रिंस पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहता है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS
