NGV PRAKASH NEWS

देवरिया में शिवांश होटल पर पुलिस की छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में मिले सात जोड़े, होटल सील
देवरिया, 27 जनवरी 2026.
देवरिया जिले के बैतालपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवांश होटल में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान होटल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिसमें सीओ रुद्रपुर, थाना गौरी बाजार, महिला थाना पुलिस और बैतालपुर चौकी प्रभारी शामिल रहे।
छापेमारी के दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से कुल सात जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पुलिस ने मौके से सभी को हिरासत में लेते हुए होटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। प्रारंभिक कार्रवाई के बाद सभी को थाने ले जाकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिवांश होटल को लेकर लगातार सूचना मिल रही थी कि यहां बाहरी लोगों का आना-जाना संदिग्ध है। इसी आधार पर योजना बनाकर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में छापेमारी की गई। पुलिस अब होटल के रजिस्टर की गहन जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि होटल में ठहरे लोगों की पहचान क्या है और उनमें कोई नाबालिग तो शामिल नहीं है।
पुलिस का कहना है कि होटल में दर्ज आईडी, पहचान पत्र और अन्य अभिलेखों की जांच के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई तय की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS
