
सैया है कोतवाल अब डर काहे का
सहारनपुर.
सहारनपुर के साहिब जी नगर कॉलोनी में रहने वाले दरोगा की दबंग पत्नी द्वारा कूड़ा फेंकने के लिए रखा सरकारी डस्टबिन को लाठी डंडे तथा हथौड़ी से तोड़कर फेंक दिया |
वहां रहने वाले पड़ोसियों ने जब इसका विरोध किया तो दरोगा की दबंग पत्नी ने पड़ोस में रह रही एक महिला को लाठी डंडे से पीट कर लहु लुहान कर दिया |
इतना ही नहीं बीच बचाव करने आए लोगों पर भी उसने ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वहां अफरा तफरी मच गई |
मोहल्ले वालों ने तुरंत डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी |
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है | डॉक्टर के अनुसार महिला को सिर में गहरी चोट लगी है और सात टांके भी लगे हैं |
घायल महिला के पति द्वारा दरोगा की पत्नी के ऊपर थाना सदर बाजार में तहरीर दी गई और न्याय की गुहार लगाई |
थाना प्रभारी सदर ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धारा 504,506,323,452 में किया गया |
वही मोहल्ले के लोगों द्वारा बताया गया कि महिला द्वारा पहले भी नालियों को बंद कर सड़क पर गंदगी फैलाने का काम किया जाता रहा है |

