तेज धूप गर्मी और उमस की वजह से 57 प्रतिशत हुआ मतदान

जी.पी.दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS

तेज धूप,गर्मी और उमस ने घटाया मतदान प्रतिशत,56.67 प्रतिशत रहा मतदान

बस्ती 25 मई 24.
लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में आज बस्ती में मतदान हुआ.
सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान 8 बजे तक जोर पकड़ लिया, कहीं कहीं इस गर्मी से बचने के लिए लोगों ने सुबह 6 बजे ही अपनी मतदान केंद्र पर पहुंच गए |
बस्ती में दोपहर 1 तक औसतन 40 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें महादेवा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 41 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने मतदान किया |
11 बजे के बाद अधिकांश मतदान केंद्रों पर सन्नाटा फैल गया |
तेज धूप और उमस भरी गर्मी में किसी-किसी मतदान केंद्र पर केवल एक जगह समियाना लगा हुआ था बाकी लोग लाइनों में धूप में खड़े थे |
प्रशासन ने शांतिपूर्ण,निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी |
उसके बाद भी कहानी-कहानी बूथ के अंदर लोगों द्वारा मोबाइल से ई वी एम और वीवीपीएटी का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया |
कहीं-कहीं लोगों द्वारा वोटर लिस्ट में नाम न होने की बात भी कही गई |
जहां नवयुवक मतदाता अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे वहीं बुजुर्ग मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपनी मताधिकार का प्रयोग किया |
89 साल के योगेंद्र नाथ ने सक्सेरिया इंटर कॉलेज पहुंचकर अपना मतदान किया वही 81 वर्ष की बुजुर्ग महिला माधुरी द्वारा मतदान के पश्चात बताया गया कि अपने जीवन काल में उन्होंने अब तक लगभग 40 बार से ज्यादा मतदान किया है |
दोपहर मितेश गर्मी और उमस की वजह से सभी मतदान केंद्र सुनसान रहे |
जैसे ही शाम हुई वैसे दोबारा मतदान केंद्रों पर कुछ लोग आना शुरू हो गए और शाम 6 तक 56.67 प्रतिशत मतदान हुआ |
मतदान कुल मिलाकर इक्का दुक्का घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा |
जिले के पांचो विधानसभा वार मतदान का प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा.
ह्ररैया 56.64 प्रतिशत
कप्तानगंज 58.4
रुधौली 54.94
बस्ती सदर 56.32
महादेव 57.33

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

ज्ञान प्रकाश दुबे.

97210 711 75

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *