बस्ती से बड़ी खबर जहां सपा द्वारा रुपए बांटने के सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता और सपा विधायक के बीच हुई नोकझोंक

जी पी दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS

ब्लॉक प्रमुख और सपा विधायक हुए आमने-सामने हुई नोक झोक

बस्ती 24 मई 24.
बस्ती लोकसभा का चुनाव होने में मात्र एक दिन ही बचा है |
इसी बीच कप्तानगंज के सपा विधायक अतुल चौधरी और भाजपा के ब्लाक प्रमुख दुष्यंत विक्रम सिंह के बीच सपा द्वारा दारू और रुपए बांटने के आरोप पर नोक झोंक हुई |
यहां बताते चले की दुष्यंत विक्रम सिंह का आरोप है कि सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी के पुत्र और कप्तानगंज से विधायक अतुल चौधरी द्वारा मतदाताओं में शराब और रुपए बाटे जा रहे थे |इसकी सूचना जब उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें दी तो वह मौके पर पहुंचे और इस बात को लेकर के दोनों तरफ काफी नोंकझोंंक और धक्का मुक्की भी हुई |
इस मामले में मीडिया से कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी ने बताया कि हमारी एक गाड़ी प्रचार में गई थी जो वहां पंचर हो गई थी इस गाड़ी को और आदमियों को लाने के लिए हमने दूसरी गाड़ी भेजी क्योंकि पंचर हुई गाड़ी काफी देर से खड़ी थी इसलिए लोग वहां इकट्ठा हो गए और भाजपा के कुछ लोग आकर हल्ला गुल्ला और शराब तथा रुपए बांटने का आरोप लगाने लगे |मौके पर वह भी पहुंचे तथा गौर थाना अध्यक्ष राजकुमार सूचना पाकर पहुंचे और उन्होंने जांच की तो ऐसा कुछ नहीं मिला |
वही इस मामले में दुष्यंत विक्रम सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अजगवा जंगल में हमारे कार्यकर्ताओं ने सूचना दी की रामप्रसाद चौधरी के पुत्र अतुल चौधरी जो सपा से विधायक हैं कप्तानगंज क्षेत्र के रुपया और दारू बाटा जा रहा है तथा भोली भाली जनता को बरगलाया जा रहा है|
उन्होंने कहा इसकी सूचना हमारे कार्यकर्ताओं ने हमें भी लेकिन हमको पहुंचने में थोड़ी देर हो गई और उनकी एक गाड़ी जिसमें 10 लाख रुपया तथा दारू रखा हुआ था उसको इन लोगों ने वहां से भगा दिया |
मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की गई कुछ नहीं मिला क्योंकि पैसे वाली गाड़ी इन्होंने वहां से हटवा दी थी | उन्होंने कहा कि अजगवा जंगल में इस बार सब लोग भाजपा को सपोर्ट दे रहे हैं और सपा की यहां दाल नहीं गल रही है इसलिए यह लोग परेशान हैं और रुपया दारू बांट के वोट खरीदना चाहते हैं |
उन्होंने कहा मैं प्रशासन से कहूंगा कि इस तरह की कार्य को तत्काल रोका जाए |
वहीं सूचना के अनुसार लगभग आधे घंटे तक चौराहे पर काफी गहमा गहमी रही |
पुलिस में पहुंचकर समझा बूझकर मामला शांत करवाया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *