किसान फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत 1 जुलाई से

जी.पी. दुबे
97210 71175

किसानों का डिजिटल रजिस्ट्री की प्रक्रिया 1 जुलाई से होगी प्रारंभ

बस्ती 21 जून 2024.
एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर योजना के तहत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने की प्रक्रिया दिनांक 01 से 31 जुलाई 2024 तक स्थानीय कार्मिकों यथा प्राविधिक सहायक, ग्रुप-सी, ए.टी.एम. एवं बी.टी.एम. के माध्यम से किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक, कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया है कि फार्मर रजिस्ट्री में प्रत्येक किसान का नाम, पिता का नाम, स्वामित्व वाले समस्त गाटा संख्या, सह खातेदार होने की स्थिति में गाटे में किसान का अंश, मोबाइल नम्बर, आधार संख्या, ई-केवाईसी विवरण दर्ज होगा।
उन्होने बताया कि किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने पर उन्हें सिर्फ पीएम किसान ही नहीं केसीसी, फसल बीमा, न्यूनतम समर्थन मूल्य, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, जैसी योजनाओं के लिये भटकना नहीं पड़ेगा।
किसानों का डिजिटल डेटा तैयार होने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक स्वतः पहुंचने लगेगा।
उन्होने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री में किसानों के बैंक खाते के आधार सीडिंग के साथ ही उनकी जमीन का ब्योरा भी लिया जायेगा और इस डिजिटल डेटा को समय-समय पर अपडेड किया जायेगा।
द्वितीय चरण में 01 अगस्त, 2024 से किसानों के लिये फार्मर रजिस्ट्री ऐप खोल दिया जायेगा, जिससे किसान स्वयं मोबाइल ऐप के माध्यम से या जन सुविधा केन्द्रों पर जा कर फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर सकेगे।

One thought on “किसान फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत 1 जुलाई से

  1. I’m extremely inspired with your writing skills as smartly as with the format in your blog.
    Is that this a paid subject matter or did you modify it your self?
    Either way keep up the nice quality writing, it is uncommon to peer a nice weblog like this one today.
    Stan Store!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *