जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
झिरझिरवा से नगहरा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क धसी कभी भी हो सकती बड़ी दुर्घटना
👉354.29 लाख निर्माण लागत आई है इस प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर…
👉 5 वर्षों के अनुरक्षण के लिए 41.60 लाख व्यय होना है इस सड़क पर….
👉 प्रथम वर्ष 3.88 लाख, द्वितीय वर्ष 6.10 लाख, तीसरे वर्ष 8.32 लाख, चौथे वर्ष 10.52 लाख तथा अंतिम और पांचवें वर्ष 12.76 लाख सड़क के मरम्मत के लिए वह होना है..
बस्ती.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित बस्ती कलवारी मार्ग पर स्थित झिरझिरवा (पोखरनी चौराहे) से नगहरा मार्ग निर्माण में खराब गुणवत्ता के चलते जर्जर हो रहा है | पटरिया तो खराब ही हो जा रही है और अब पहली बारिश में ही झिरझिरवा से लगभग सवा किलोमीटर आगे सड़क दोनों तरफ से आधा से ज्यादा धस कर टूट गई है | एक तरफ मिट्टी डालकर चलने योग्य बना दिया गया है परंतु यदि उसे पर कोई बड़ी गाड़ी गई तो दुर्घटना होना तय है |
यहां बता दे की पोखरनी चौराहा से नगहरा तक 6. 025 किलोमीटर लंबी सड़क जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 9- 6- 2021 में बनना प्रारंभ हुआ था ( जिसके पूर्ण होने की तिथि ठेकेदार द्वारा मिटा दिया गया है) और इस सड़क पर 5 वर्षों तक साल में दो बार अनुरक्षण और मरम्मत का कार्य होना चाहिए |
31 दिसंबर 2025 तक इस सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी बनाने वाले ठेकेदार की है, और उसके लिए प्रत्येक वर्ष के लिए बजट भी आवंटित है |
परंतु ठेकेदार के लापरवाही, गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य और भ्रष्टाचार के चलते सड़क की पटरिया तथा सड़क धीरे-धीरे टूट रही है |
यहां बताते चलें कि सड़क बनने के 1 महीने के अंदर ही खराब हो गई थी जिस ठेकेदार द्वारा मरम्मत करवा कर ठीक किया गया था |
अब जबकि सड़क को बने हुए लगभग अभी ढाई साल ही हुए हैं जगह-जगह सड़क टूटना शुरू हो गई है | चित्र में दिखाएं जगह पर सड़क दोनों तरफ से टूट गई है तथा पूरी सड़क लगभग धस गई है |
एक तरफ से मिट्टी डालकर किसी तरह सड़क को चलने लायक बना दिया गया है |
अगर तत्काल सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है |
👉👉 समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें..
जी.पी.दुबे~ एडिटर इन चीफ 97210 711 75