जायरीनो से भरी बस पलटी तो दर्जन से अधिक हुए घायल

जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS

तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी दो दर्जन से अधिक घायल

बस्ती 7 जुलाई 24.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट गई |
हाथ से में दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया |
वही कप्तानगंज की तेज तर्रार पुलिस को भनक तक नहीं लगी और घटना के आधे घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जबकि पुलिस चौकी से घटनास्थल की दूरी मात्र 100 मीटर ही रही होगी |
तीर्थ यात्रियों से भरी बस अजमेर शरीफ से बिहार जा रही थी |
अभी वह कप्तानगंज पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार होने तथा बारिश होने की वजह से बस पलट गई |
यहां बताते चले की एक निजी बस द्वारा लगभग 45 तीर्थ यात्री अजमेर से बिहार जा रहे थे |
बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई |

बस के पलटने से न 28 के एक तरफ का मार्ग पर आवा गमन बंद हो गया और पुलिस ने पहुंचने के बाद वहां मार को वन वे करवा दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *