जी.पी. दुबे
972 210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
तेज बारिश के चलते पोखरनी नगर मार्ग पर गिरा पेड़ आवागमन हुआ बाधित
बस्ती 7 जुलाई 24.
पोखरनी चौराहा से नगहरा जाने वाले पार्क पर पोखरनी चौराहे से 1 किलोमीटर आगे पोखरनी गांव के चौराहे पर पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया है |
बताते चलें कि कल शाम से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते गांव की चौराहे पर एक विशाल पेड़ गिर गया जिससे किसी जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन वाहनों का आना-जाना बंद हो गया |
छोटे चार पहिया वाहन गांव के रास्ते घूम कर जा रहे हैं | लेकिन वहां भी रास्ता सकरा होने तथा पानी भरा होने को वजह से गांव वालों तथा जाने वालों सबको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है|
गांव वालों द्वारा पेड़ के तने के नीचे लकड़ी का सपोर्ट लगाकर पैदल,साइकिल तथा मोटरसाइकिल जाने लायक कर दिया है लेकिन वह भी खतरों से भरा है |
विशालकाय चिलबिल का पेड़ को रास्ते से हटाने की मांग मोहम्मद कलीम, रिंकू, वसीम, शिव शर्मा, हमीम, सप्पू श्रीवास्तव अनेक लोगों ने की है |
समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें…
जी.पी.दुबे ~97210 711 75