NGV PRAKASH NEWS
बंद कमरे में मिले 26 अजगर के बच्चे, लोगों में फैला दहशत का
बस्ती 24 जुलाई 24.
लालगंज थाना क्षेत्र में स्थित ठाकुरपार मोड पर एक 20 वर्षीय पुराने घर में 26 अजगर के बच्चे मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई |
अजगर को ढूंढने के लिए जेसीबी मशीन मंगा कर दीवार तोड़ा गया तथा अंदर खुदाई करके भी देखा गया लेकिन अजगर नहीं मिला |
पाकरडाड निवासी जयप्रकाश के घर के पड़ोस में रहने वाले बाबू यादव ने देखा कि जयप्रकाश के घर में काफी दिनों से अजगर के बच्चों की आवा जाही हो रही है उन्होंने इस बारे में जयप्रकाश को सूचित किया |
जयप्रकाश ने वहां पहुंचकर जब दरवाजा खोला तो उनके पैरों के तले जमीन खिसक गई | उन्होंने देखा कि उनके घर में अजगर के बच्चे भरे पड़े हैं | अजगर होने की सूचना पर क्षेत्र में हलचल मच गई और अनेक लोग देखने पहुंच गए |
उसके बाद सांप पकड़ने वाले अब्दुल्ला जिन्हे दुल्ला नाम से पुकारा जाता है को बुलाया गया उन्होंने 26 अजगर के बच्चों को पकड़ा लेकिन काफी खोज के बाद भी बड़ा अजगर नहीं मिला |
जेसीबी मशीन द्वारा दीवाल को तोड़कर अजगर की खोज की गई उसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला |
बड़े अजगर के ना मिलने से वहां के लोगों में दहशत का माहौल है |
👉 समाचार वह विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें….
9721071175