NGV PRAKASH NEWS
कलयुगी बेटे नें ही की थी अपने पिता की हत्या
बस्ती 24 जुलाई 24.
11-12 जुलाई की रात दुबौलिया थाना क्षेत्र के साड़पुर में हुये बुजुर्ग की खेत में हत्या हो गयी थी |
उसके सन्दर्भ में मृतक बिहारी के छोटे पुत्र राजकुमार को जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया |
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अभियुक्त को पकड़ने के लिए दुबौलिया थानाध्यक्ष चंद्रकांत पांडे, स्वाट प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर तिवारी तथा सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक शशिकांत तथा पुलिस टीम को लगाया गया था |
उन्होंने बताया कि मृतक के छोटे पुत्र राजकुमार जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है नहीं अपने पिता की लाठी से मारकर उनकी हत्या कर दी थी |
उन्होंने कहा कि पुलिस को पहले से ही उसके ऊपर शक था लेकिन पुष्टि करने मैं समय लगा और उसकी गिरफ्तारी आज रात लगभग 1. 20 बजे आसपास दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशेश्वरगंज बाजार से की गई |
पूछताछ में बताया कि मेरे पिता द्वारा गांव के ही श्याम सुंदर सिंह के खेत को गाल पर जोतते बोते थे और उसी खेत में वह झोपड़ी रखकर खेतों की रखवाली करते थे |
अभियुक्त राजकुमार ने बताया कि मेरे पिता मुझे जाना रखते थे क्योंकि मैं अपने पिता के साथ उनके खेत में कामना कर दूसरे के खेत में काम किया करता था | उसने बताया कि 2020 में मेरी पत्नी मुझे छोड़ कर चली गई चली गई थी जिसे मैं उनसे अपनी दूसरी शादी करने के लिए कहता था जिससे वह मुझे मना कर देते थे | धीरे-धीरे मुझे शराब पीने की लत भी लग गई जिससे मेरे पिताजी काफी परेशान रहा करते थे और उससे काफी टोका टाकी किया करते थे जिससे मुझे किड लगती थी और हम दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा भी होता रहता था | जिस रात घटना हुई उसे रात भी मैंने शराब पिया था तथा पिताजी से झगड़ा हुआ था और मैं उसी को नस में जब घर के सब लोग सो गए तो मैं धीरे से निकला और उनकी लाठी से ही उन पर प्रहार कर दिया जिससे उनको चोट लग गई और वह जान बचाने के लिए गन्ने के खेत की तरफ भागे | उसे पर मुझे यह लगा कि वह घर जाकर सब कुछ बता देंगे इसलिए मैंने उनके सर पर फिर से लाठी का प्रहार किया जिससे उनकी मृत्यु हो गई |
राजकुमार ने बताया कि मृत्यु होने के पश्चात मैंने उनके शरीर को उठाकर बिस्तर पर सुला दिया एवं उनका कंबल से ढककर मै घर चला आया |
मैंने अपनी खुद के बचाव के लिए पूर्व में चल रहे मुकदमों के विपक्षी को पर संदेह प्रकट करते हुए अपने भाई से विपक्षी के विरुद्ध पुलिस को प्रार्थना पत्र दिलवा दिया |
अभियुक्त के द्वारा जिस लाठी से कब्ज किया गया था उसको भी बरामद कर लिया गया है |
यहां बताते चलें कि 12 जुलाई 24 को मृतक बिहारी के बड़े भाई सुबह 7:30 बजे चाय देने गए तो वह अपने बिस्तर पर मृत पड़े थे जिसकी सूचना उन्होंने घर वालों को दी जिससे अभियुक्त सहित सभी लोग वहां पहुंचे और अपने पुराने दुश्मन गांव के ही समय पुत्र विश्राम पर रंजिश बस हत्या करने का आरोप लगाया |
बरहाल पुलिस द्वारा इस घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए अभियुक्त के ऊपर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया |
समाचार और विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
97210 711 75