जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
दिल्ली में कोचिंग सेंटर मे हुए हादसे में क्या कहती है ग्राउंड रिपोर्ट
नई दिल्ली.
देश की राजधानी दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर में यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाली संस्था में 27 जुलाई को हुए हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई |
कोचिंग के बेसमेंट में जहां छात्र पढ़ रहे थे वहां अचानक से बारिश का पानी अंदर आ गया छात्र कुछ समझ पाते इससे पहले ही पानी की चपेट में आ गए |
कोचिंग सेंटर का दरवाजा बायोमेट्रिक सिस्टम से खुलता था जिससे वहां अफरा तफरी मच गई और तीन होनहार छात्र की मृत्यु हो गई |
इस सूचना पर शासन प्रशासन में अपरा तफरी मच गई |
अब सवाल यह उठता है कि आखिर कोचिंग के बेसमेंट में अचानक पानी कैसे घुस गया, क्या कोचिंग सेंटर में बचाव का कोई उपाय नहीं बनाया गया था, अचानक कितना पानी बेसमेंट में कैसे आ गया…
प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि RAU’s कोचिंग कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में गेट टूटने से पानी भरा था | उन्होंने बताया कि बारिश के बाद सामने वाली सड़क पर तीन से चार फीट तक पानी जमा हो गया था इसी दौरान एक गाड़ी तेजी से गुजरी और पानी के धक्के से कोचिंग सेंटर का गेट टूट गया और पानी सीधा बेसमेंट में जाने लगा
चश्मदीदों ने बताया कि वहाँ सड़क पर कमर तक पानी लगा हुआ था और यहां पर हमेशा पानी बारिश में इकट्ठा हो जाया करता है | उसे पर कोचिंग सेंटर का बेसमेंट सड़क से 12 फीट नीचे था और जिसका दरवाजा बायोमेट्रिक सिस्टम से लॉक और खुलता था | जिसके कारण छात्रों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला | गार्ड रस्सी लेकर दौड़ा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी वह बेसमेंट में पानी भर गया था और वह छात्रों को बचाने में नाकामयाब हुआ |
इस घटना से नाराज छात्रों ने कहा कि बिना अनुमति के बेसमेंट में लाइब्रेरी चलते हैं और मानकों का पालन नहीं किया जाता | छात्रों का कहना है कि 200 लाइब्रेरी होगी और सभी बेसमेंट में है |
छात्रों द्वारा बताया गया कि बेसमेंट में पढ़ने पर 1500 रुपया फीस कम लगता है जिसके कारण सभी बच्चे उसे पैसे को बचाने के लिए बेसमेंट में पढ़ना पसंद करते हैं |
बताया जा रहा है कि RAU’s कोचिंग सेंटर में पहले भी पानी भरा था छात्रों द्वारा से शिकायत की गई लेकिन ध्यान नहीं दिया गया और यह जानबूझकर की गई हत्या है
बहरहाल कोचिंग सेंटरों की लापरवाही से तीन मेधावी छात्रों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई और यह दिल्ली सरकार की प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है कि वह बिना चेक कोचिंग सेंटरों को पढ़ने का लाइसेंस दे रही है | जब इतने अनामी ग्रामीण कोचिंग सेंटर का यह हाल है तो अन्य कोचिंग सेंटर का क्या हाल होगा |
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
*9721071175*
*NGV PRAKASH NEWS*