अधूरी य गलत जानकारी देने पर होगी सख्त कार्यवाही- अखिलेश सिंह

जी.पी. दुबे
97210 711 75

परियोजनाओं की गलत फीडिंग करने पर होगी सख्त कार्रवाई मंडलायुक्त

बस्ती 28 अगस्त 2024 .
50 लाख एवं उससे अधिक की निर्माण कार्यो की समीक्षा (सड़को को छोड़कर) करते हुए मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने निर्देश दिया कि परियोजनाओं के संबंध में अधूरी जानकारी,गलत रिपोर्ट फीडिंग कराने वाले नोडल अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी।
आयुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में डिप्टी सी.एम. द्वारा परियोजनाओं के संबंध में मण्डलों में नोडल के माध्यम से संज्ञान लिया जा रहा है।
अधिकारीगण विशेष सतर्कता बरतते हुए निर्धारित समय में परियोजनाओं को पूर्ण करायें। अनारम्भ परियोजनाओं को यथाशीघ्र शुरू करायें।
समीक्षा में उन्होने पाया कि मण्डल में कुल 501 परियाजनाओं,कार्यो के सापेक्ष 123 परियोजनाए पूर्ण कर ली गयी है। इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि भौतिक प्रगति की यह स्थिति ठीक नही है। इस संबंध में उन्होने कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण को निर्देशित किया कि निर्धारित समय में लक्षय ना पूरा करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।
उन्होने खराब प्रगति वाली कार्यदायी संस्था यूपी सिडको, सेतु निगम, आवास-विकास परिषद के अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही कार्य में प्रगति ना दिखायी देने पर उच्च स्तर पर विभागीय कार्यवाही हेतु पत्राचार किया जायेंगा।
बैठक का संचालन करते हुए उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने बताया कि जनपद बस्ती के सभी कस्तूरबॉ बालिका विद्यालय के भवन को कार्यदायी संस्था द्वारा हैण्डओवर कर दिया गया है। उन्होने बताया कि पुलिस से संबंधित थाना गौर में भूमि विवाद के निस्तारण में कार्यवाही की गयी है, शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराया जायेंगा।
बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस., जयेन्द्र कुमार, जयकेश त्रिपाठी, संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, डीएचओ अरूण कुमार तिवारी, डीडी अल्पसंख्यक प्रियंका अवस्थी, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता राय, एसी विद्युत सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *