
जी.पी. दुबे
97210 71175
वर्दी की आड़ में हिस्ट्री सीटर के साथ मिल करते थे टप्पे बाजी अब गए जेल
गाजियाबद 30 अगस्त 24.

वर्दी की आड़ में हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर करते थे टप्पे बाजी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा उन्हें जेल |
पुलिस ने 10-12 लाख रूपए की टप्पेबाजी करने के मामले में 3 सिपाही समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है |
तीनों सिपाही एक हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम देते थे |
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 8 लाख रुपए भी बरामद किया है |
प्राप्त सूचना के अनुसार आगरा, हापुड, गाजियाबाद के तीनों सिपाही जनपद मेरठ के कठोर थाना क्षेत्र के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर नदीम के साथ मिलकर टप्पेबाजी करते थे |

नदीम टप्पेबाजी का मास्टरमाइंड है, जो विदेशी पैसा बदलने का काम भी करता है |
इन सभी पर गाजियाबाद पुलिस ने शिकंजा कसते हुए गिरफ्तार किया है |
पुलिस ने इस मामले में गाजियाबाद डायल 112 में तैनात सिपाही संजय, आगरा में तैनात सिपाही सचिन शर्मा और हापुड़ में तैनात सिपाही अनिल को वर्दी में गिरफ्तार किया |

