
अदानी ग्रुप मसाले,रेडी टू कुक फ़ूड्स और पैकेज सामान बेचने की तैयारी में
मुंबई. 2 सितंबर 24.
अदानी ग्रुप हिडेनबर्ग की रिपोर्ट को पीछे छोड़ते हुए नई तैयारी में जुटा है और उसकी योजना भारत में मसाले, रेडी टू कुक फूड, और पैकेजिंग सामान बेचने की योजना पर काम कर रहा है |

अदानी ग्रुप इसकी विशेषता वाले कम से कम तीन ब्रांड खरीदने के लिए तैयारी कर रहा है |
यहां बताते चलें कि भारत में पैकेज फूड का बाजार 6 लाख करोड रुपए की लगभग का है |
अदानी विल्मर ग्रुप का लक्ष्य इस तेजी से बढ़ते बाजार में एक महत्वपूर्ण हिस्सा हासिल करने का है|

इसके पहले अदानी ग्रुप विल्मर से अपने शेरों को बेचने का प्लान बना रहा था लेकिन अब उसका इरादा बदल गया है |
यहां बताते चलें कि पिछले साल नवंबर से अदानी विल्मर के शेरों में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो निवेशकों के भरोसे को कायम रखने के लिए काफी है |
अदानी ग्रुप कंपनियों को खरीदने और अपने वितरण नेटवर्क के जरिए फूड और एफएमसीजी कारोबार को बढ़ाना चाहता है |
