
एंटी करप्शन टीम के कार्यवाही के बाद भी नहीं सुधर रहा पुलिस विभाग
लखनऊ.
रिश्वत और पुलिस का संबंध उसी तरह है गाड़ी का संबंध पेट्रोल या डीजल से है, बगैर उसके गाड़ी चल नहीं सकती उसी तरह पुलिस जब तक रिश्वत नाम आ जाए वह आपका काम कर नहीं सकती |

ताजा मामला लखनऊ का है जहां पारा पर थाने की डॉक्टर खेड़ा चौकी प्रभारी रामदेव गुप्ता को एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया |

यहां बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले दिनेश कुमार पटेल के खिलाफ पंजीकृत मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए चौकी प्रभारी रामदेव गुप्ता ने 20 हजार रुपए की डिमांड की थी |
परेशान दिनेश कुमार ने इसकी शिकायत कमिश्नर विजिलेंस से की उसके बाद विजिलेंस की टीम ने चौकी प्रभारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उन्हें 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया |
एंटी करप्शन टीम ने उप निरीक्षक रामदेव गुप्ता के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा |

