
विधानसभा चुनाव में क्या फिर रुलाएगा सरकार को प्याज

महाराष्ट्र में हो रही बारिश ने एक बार फिर प्याज के दामों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है |
जिससे संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में प्याज के दम आम जनता को रुलाएंगे |
साथ ही साथ अगर केंद्र सरकार ने इसके कीमतों पर कंट्रोल नहीं किया तो उसका हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव पर भी पढ़ना निश्चित है |

उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडी में ठोक के भाव में प्याज 40 से 45 रुपए प्रति किलो तथा फुटकर में 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है |
आढ़त व्यापारी विनोद ने बताया कि इसके पहले प्याज का थोक का रेट 55 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया था और आगे फिर इसके बढ़ाने की संभावना है जो 75 से 80 रूपये प्रति किलो तोक का रेट हो सकता है |
वही हरी सब्जियां जैसे परवल, टमाटर, तरोई, भिंडी आदि के कीमतों में गिरावट आई है |
नगर बाजार के आढ़त व्यापारी विनोद ने बताया कि आने वाले दिनों में प्याज के दामों में जो बढ़ोतरी देखने को मिलेगी वह नई फसल आने के बाद ही कम होगी |
विनोद ने बताया कि प्याज की सर्वाधिक आवक महाराष्ट्र के नासिक जिले से होती है जहां बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है |

