
मैगी खाने वाले सावधान पानी में डालते हीरेगने लगे कीड़े
जबलपुर 12 सितंबर 24
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया |
यहां एक कस्टमर ने किराने की दुकान से मैगी नूडल्स खरीदा |
उन्होंने दावा किया कि जैसे ही नूडल्स का पैकेज खोलकर पानी में डाला, उसमें से कीड़े रेंगने लगे. पैकेट में पैकेजिंग की डेट 2024 और एक्सपाइरी डेट 2025 लिखी गई थी |
इसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत कंज्यूमर फोरम में की| इसके बाद राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम का निर्देश मिलने के बाद जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर की टीम कस्टमर के घर पहुंची और मैगी का पैकेज जब्त कर लिया |
जबलपुर के कटंगी क्षेत्र में मैगी में कीड़े मिलने की शिकायत के बाद खाद्य विभाग एक्शन मोड में आ गया है |
बृहस्पतिवार 11 सितंबर 24 को खाद्य विभाग की टीम ने पारस पतंजलि डिस्ट्रीब्यूटर की गोदाम में पहुंचकर मैगी के सैंपल जब्त किए और जांच के लिए भोपाल भेजा |
जांच टीम ने मैगी का बैच नंबर मिलाकर फिलहाल उसकी बिक्री नहीं करने के निर्देश भी डिस्ट्रीब्यूटर को दिए हैं|
बताते चलें कि कि 2 दिन पहले अंकित सेंगर नामक शख्स ने कटंगी में किराना दुकान से मैगी का पैकेट खरीदा था और उसे घर ले गया,जब अंकित ने मैगी का पैकेट खोलकर उसे पकने के लिए पानी में डाला तो पैकेट से मैगी के साथ कुछ कीड़े भी पानी में तैरने लगे |
इसके बाद अंकित ने फौरन इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में की | बहरहाल उपभोक्ता फोरम के साथ-साथ अब खाद्य विभाग भी इस मामले की जांच में जुट गया है



