
शेल्टर होम में नाबालिकों का हो रहा था सोशल पुलिस नें किया रेस्क्यू
मलेशिया 12 सितंबर 24.
मलेशिया के शेल्टर होम्स में नाबालिक बच्चों और किशोर के यौन शोषण की घटना सामने आई है |
प्राप्त खबर के अनुसार पत्रकारों से बातचीत में पुलिस इंस्पेक्टर जनरल राजारूद्दीन हुसैन ने बताया कि इन शेल्टर होम्स से 402 नाबालिकों को पुलिस ने रेस्क्यू किया है |
उन्होंने बताया कि आरोपी के अनुसार पीड़ितों को अलग-अलग ढंग से प्रताड़ित किया जा रहा था |
उन्होंने बताया कि पीड़ितों की उम्र 1 से 17 साल के बीच है |
पुलिस ने बुधवार 11 सितंबर 24 को सेलंगौर और नेगेरी सम्मेलन राज के ऐसे 20 वेलफेयर होम्स में छापेमारी की |
मामले में अभी तक 171 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें धार्मिक गुरु और केयरटेकर भी शामिल हैं |
कथित तौर पर इंसल्ट होम्स के तार एक इस्लामी संस्था से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं |
उन्होंने बताया कि
पीड़ितों को अभी कुआलालंपुर के पुलिस सेंटर में रखा जाएगा और उनका हेल्थ चेकअप होगा |


समाचार स्रोत बीबीसी न्यूज़
