
किशोरी को घर से उठाया,जबरदस्ती कराया निकाह उसके बाद शुरू हुआ सिलसिला..
शामली 12 सितंबर 24.
11 लोग घर में घुस आए और किशोरी को उठाकर ले गए।
ले जाकर किशोरी का जबरन निकाह कराया और फिर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
यह आरोप किशाेरी ने लगाया है।

पुलिस ने मामले का मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है |
प्राप्त खबर के अनुसार कैराना के एक गांव की किशेारी का अपहरण कर जबरदस्ती निकाह करने के मामले में पति समेत 11 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 5 सितंबर को सुक्का, असलम, अरशद, सद्दाम, कौशर, शमशाद, काला उर्फ नौशाद व लियाकत और अन्य उसके घर पर जबरदस्ती घुस आये और उसका अपहरण कर गंगोह के चंदपुरा ले गए। और जानिसार नाम के युवक से उसका जबरदस्ती निकाह करा दिया। आरोप है कि जानिसार ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर जानिसार की मां ने जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने बाल विवाह, दुराचार, अपहरण व पोक्सो आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाही की जाएगी।


