
छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने गई महिला को पुलिस ने बनाया वेश्यावृत्ति का आरोपी
चेन्नई 14 सितंबर 24.
पुलिस किसी का को कहां अपराधी बना दे और कहां किसी को जेल में डाल दे |
तमिलनाडु के चेन्नई में छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने गई महिला को पुलिस ने वेश्यावृत्ति का आरोपी बना दिया | इस मामले में राज्य महिला आयोग ने दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की है |
इसी के साथ आयोग ने महिला को मुआवजा दिए जाने की भी अनुशंसा की है |
चेन्नई में एक महिला छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने गई थी |
महिला का कहना था कि ऑटोरिक्शा वाले उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की बल्कि उसे पुलिस ने वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार कर लिया |
यह मामला सामने आने के बाद तमिलनाडु राज्य महिला आयोग ने कार्रवाई की सिफारिश की है |
आयोग ने दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की मांग की है |
जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु राज्य महिला आयोग ने पुलिस कमिश्नर तमबरम को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि उतिरामेरूर की रहने वाली एक महिला ने आयोग से शिकायत कर बताया कि उसने 9 अगस्त 2023 को तमबरम पुलिस स्टेशन में फोन कर छेड़छाड़ की शिकायत की थी |
अगले दिन 10 अगस्त 2023 को वह खुद पुलिस स्टेशन गईं |
महिला ने आयोग को बताया कि थाने में पुलिस ने उसका केस दर्ज नहीं किया |
पुलिस ने उसका फोटो मोबाइल से खींच लिया और जब विरोध किया तो एक पुलिस अधिकारी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया |
विरोध करने पर सब-इंस्पेक्टर ने झूठे आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी दी |
इसके बाद झूठे आरोप में अरेस्ट कर लिया गया और पांच महीने तक न्यायिक हिरासत में रखा |


