
कब तक आम जनता को रुलाएगी बिजली
बस्ती 14 सितंबर 24.
आखिर आम जनता को कब तक रुलाएगी यह बिजली..
मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के आदेश को भी बस्ती के बिजली विभाग के अधिकारी रखते हैं ठेंगे पर..
मुख्यमंत्री के 24 घंटे बिजली देने के आदेश के खिलाफ 6 से 7 घंटे की लगातार रोस्टिंग के बाद जब बिजली आती है तो वह रुकेगी या नहीं इसका कोई भरोसा नहीं रहता |
जितने समय में आपका पलक झपकता है उतने समय में बिजली आकर चली भी जाती है |
इस तरह बिजली आने और जाने से लोगों के उपकरण हो रहे हैं खराब..
आज 14 सितंबर को शाम 6 से रात 10 बजे तक कम से कम 50 बार बिजली आई है लेकिन एक सेकंड से भी कम के समय के लिए
नगर पंचायत नगर बाजार में स्थित विद्युत उपकेंद्र नगर के द्वारा बिजली सप्लाई में मुख्यमंत्री तथा विभाग के आदेशों को ताक पर रखते हुए 24 घंटे में महज 10 से 12 घंटे बिजली मिल रही है | जो बिजली मिल रही है वह भी इस तरह मिल रही कि आप उससे कोई काम नहीं कर सकते |
बिजली के लगातार आने और जाने के कारण आम जनता के इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक उपकरण खराब हो रहे हैं | अब तो आम जनता बिजली विभाग पर या आप लग रही है कि बिजली विभाग इलेक्ट्रिक तथा इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनियों और दुकानदारों से साठ गाठ इस तरह बिजली दे रही है कि लोगों के उपकरण खराब हो और बिजली कंपनियों तथा दुकानदारों की बिक्री बढ़े |
नगर बाजार क्षेत्र की जनता शाम को अंधेरे में रहने और खाना बनाने के लिए मजबूर है |
बिजली न रहने से व्यवसाईयों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है |
वही इस उमश भरी गर्मी के कारण आम जनता का हाल बेहाल है |
बाहर उसे मच्छर काटते है और अंदर उमस की वजह से रहना मुश्किल हो जा रहा है |
इस मामले में जे ई विकास कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा की कुछ समस्या है जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है |
उन्होंने आगे बताया कि अभी ठेकेदार द्वारा बहादुरपुर विद्युत फीडर की लाइन बनाई जा रही है और उसमें अभी 15 से 20 दिन लग सकते हैं, उसके बाद ही नगर विद्युत उपकेंद्र के बिजली लाइनों की मरम्मत और उसमें सुधार का काम शुरू होगा |
उन्होंने कहा कि उसके बाद बिजली की समस्या इस फीडर से समाप्त हो जाएगी |



