उत्तर प्रदेश में पुलिस का डर खत्म दबंगों ने एलआई यू पुलिस के साथ की मारपीट
मथुरा 18 सितंबर 24.
उत्तर प्रदेश में पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है, दबंग का हौसला इस कदर बढ़ा हुआ है कि वह पुलिस के साथ भी मारपीट कर रहे हैं |
ताजा मामला मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के गोकुल बैराज का है |
बैराज पर झगड़ा कर रहे दो युवकों को शांत करने के दौरान लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के दो सिपाहियों के साथ जमकर मारपीट की गई ||
एलआई यू सिपाहियों के साथ मारपीट किसी सूचना पर पहुंची पुलिस ने 7 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है |
इसके अलावा अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के सिपाही सुमित सिंह और गौरव एक चाय की दुकान पर शराब के नशे में चाय विक्रेता के साथ झगड़ा कर रहे कुछ लोगों को शांत करने का प्रयास कर रहे थे |
इस दौरान यूवको द्वारा सिपाहियों पर हमला कर दिया गया और जमकर मारपीट की गई |
मारपीट में दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए और इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया |
अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है |
वही मथुरा के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है इस मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी |
एक वृक्ष मां के नाम