नशीले कैप्सूल की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़
सहारनपुर 18 सितंबर 24.
देवबंद क्षेत्र में एक ऐसी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है जो बगैर लाइसेंस के चल रही थी और वहां पर नशे की नकली दवाइयां तैयार कर सप्लाई की जा रही थी |
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नई दिल्ली टीम ने छापा मार कर करोड़ों रुपए की मशीन, कैप्सूल और पाउडर तथा नशीली के गोलियां बरामद की |
दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद से पांच आरोपी सहारनपुर हरिद्वार और अन्य जगह नशीले कैसे लोग पाउडर का सप्लाई करते थे |
नारकोटिक्स विभाग को काफी समय से इसकी सूचना मिल रही थी की सहारनपुर में नशे की नकली दवाई की फैक्ट्री चल रही है |
4 महीने के सच के बाद जब टीम मंगलवार को सुबह देवबंद के गांव मझौल जबरदस्त पुर पहुंची और दवा बना रही फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां से 8 करोड़ की मशीन 3 करोड़ की दवाई और पाउडर बना बरामद हुआ |
टीम ने वहां से मुस्तफा अली और हाशिम को गिरफ्तार किया है जो फैक्ट्री में नकली दवाई बनाने का कार्य करते थे |
एक पेड़ मां के नाम..