भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मृत्यु दो दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल

जी.पी.दुबे
97210 711 75

👉 घटना के 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गए थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह..

👉 पहुंचने के तुरंत बाद एस ओ द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाते हुए आधे घंटे के अंदर सभी घायलों को भिजवाया अस्पताल..

👉 दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घायलों को ले जाने में डेढ़ दर्जन एम्बुलेंस, पुलिस की गाड़ी तथा एन एच ए आई की एंबुलेंस घायलों को ले जाने में लगी..

👉 अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह तथा अपर जिलाधिकारी तेजपाल चौहान ने घटना स्थल व अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया..

भीषण सड़क हादसे में एक की मौत दर्जनों घायल

बस्ती 2 नवंबर 24.
कलवारी थाना क्षेत्र कलवारी टांडा मार्ग पर टांडा पुल के लगभग 200 मीटर पहले धोबहट गांव के समीप दोपहर लगभग 12:30 बजे बस बोलेरो और ऑटो आपस में टकराकर सड़क के किनारे स्थित गड्ढे में गिर गए |
जिसमें लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए | गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई |

घटना की सूचना पर 10 मिनट के अंदर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह पहुंचते ही एक्शन में आ गए | और तुरंत उन्होंने घायलों को खुद उठा कर एंबुलेंस के पहुंचने के पहले अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल भेजना शुरू कर दिया

अभी वह घायलों को अस्पताल भेज रहे थे और एंबुलेंस आनी शुरू हो गई थी | इस समय एक पिकअप भी भैंस को बचाने चक्कर में पलट के नीचे चली गई |

यहां बताते चलें कि एक प्राइवेट बस यू पी 51 टी 3666 जो किछौछा शरीफ से जायरीनो से भरी थी | वह बस्ती की तरफ आ रही थी | उसके आगे एक बोलेरो जो बस्ती की तरफ आ रही थी उसको बस नें अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह सड़क के नीचे खाई में गिर गई | इस बीच में ऑटो को भी बस या बोलेरो से टक्कर लगी और ऑटो भी कई बार पलटते हुए सड़क से नीचे पानी में चला गया |

तीनों गाड़ियों में टक्कर होते ही वहां चीख पुकार और अपरा तफरी मच गई |

घटना की सूचना ग्रामीण स्वास्थ्य वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम प्रकाश त्रिपाठी ने फोन के द्वारा थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह को दिया और खुद संगठन के सदस्यों के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए |

वही टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए |

पुलिस बल और ग्रामीणों ने मिलकर बस का शीशा तोड़कर अंदर बैठे सवारियों को किसी तरह बाहर निकाला |

सूचना के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह द्वारा पहुंचने के तत्काल बाद राहत एवं बचाव कार्य का कमान खुद संभाल लिया और राहत कार्य में अचानक से तेजी आ गई | उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य की जिम्मेदारी संभालते हुए पुलिस टीम के साथ मिलकर 20 मिनट के अंदर सभी घायलों को थाने की दोनों सरकारी गाड़ियों तथा एंबुलेंस के माध्यम से उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी भेजा गया |

थानाध्यक्ष ने आवागमन बहाल करवाते हुए यात्रियों को सुरक्षित छायादार स्थान पर व्यवस्थित करवाया |

घटना के बारे में मीडिया जब जानकारी लेने अस्पताल पहुंचा तो वहां बोलेरो के घायल ड्राइवर अमित कुमार ने बताया कि वह लखनऊ से आ रहे थे और अभी वह टांडा पुल पार करके कुछ दूर ही पहुंचे थे कि इस समय तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारी जिससे उनकी गाड़ी सड़क के नीचे गड्ढे में चली गई|

बस में सवार यात्रियों में से लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से तथा एक दर्जन लोगों को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं |
ऑटो में सवार लोगों को सर्वाधिक चोट आई | जिसमें एक बुजुर्ग जिसकी उम्र 70 के ऊपर रही होगी उसकी मौत हो गई |

बस में सवार लोगों ने बताया कि उनको नहीं पता की टक्कर कैसे हुई बस दो-तीन बार लहराई और पलट गई |

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के साथ घायलों को अस्पताल भिजवाना, सभी यात्रियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाना तथा यातायात को को सुचारु रूप से बहाल करवा दिया गया

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घायलों को ले जाने के लिए लगभग डेढ़ दर्जन एंबुलेंस पहुंची जबकि उसके पहले ही थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह द्वारा पुलिस की दो गाड़ियों से घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *