5 अक्टूबर तक किसी भी राशन की दुकान से हर हाल में करवा लें e kyc – जिला पूर्ति अधिकारी

जी.पी. दुबे
एनजीवीं प्रकाश न्यूज़

25 लाख आबादी वाले जिले में 19 लाख 18 हजार 729 लाभार्थी गरीब।

बस्ती जनपद मे लगभग 6 लाख लोग अमीर

लगभग सभी लोगों के पास मोटरसाइकिल उपलब्ध है

राशनकार्ड धारक 5 अक्टूबर तक अवश्य E-KYC करा लें – सत्यवीर सिंह डीएसओ

राशन कार्ड धारक कहीं से भी करा सकता है E-KYC -जिला पूर्ति अधिकारी।

बस्ती 20 सितंबर24

यूपी के बस्ती जिले में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। जनपद में 25 लाख आबादी वाला शहर बस्ती माना जाता है जिसमें 19 लाख 18 हजार 729 लाभार्थी गरीब है। अब सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया 5 अक्टूबर के बाद ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को राशन वितरण योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अभी तक जिले में केवल 54 प्रतिशत राशन कार्डधारकों की ही ई-केवाईसी हो पाई है।
राशनकार्ड धारक अपना सत्यापन ई-केवाईसी के माध्यम से हर हाल में किसी कोटेदारों के दुकान पर करा सकते है। 5 अक्टूबर तक यह कार्य होना है। यदि ई-केवाईसी नहीं कराई तो राशन वितरण योजना के लाभ से ऐसे उपभोक्ताओं को वंचित होना पड़ सकता है। जिले में अब तक हैं 54 प्रतिशत राशन कार्डधारकों की ही ई-केवाईसी हो सकी है। विभाग की ओर से कोटेदारों को भी इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

जिले में वर्तमान में पात्र गृहस्थी के 3 लाख 39 हजार 150 कार्ड धारक मे 15 लाख 65 हजार 183 लाभार्थी हैं। वहीं अंत्योदय के 3 लाख 53 हजार 546 कार्डधारक मे 4 लाख 28 हजार 194 लाभार्थी हैं। यह सभी खाद्यान्न योजना का लाभ ले रहे हैं। किसी तरह की गड़बड़ी या फर्जीवाड़ा न हो इसके लिए सभी राशनकार्ड धारकों का ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।
5 अक्टूबर तक कराना होगा सत्यापन
शासन स्तर से निर्देश मिलने के बाद विभाग ने इस पर तेजी से कार्य करना शुरू कर दिया है।
अब तक 54 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। कहा गया है कि राशनकार्ड धारक पांच अक्टूबर तक हर हाल में अपना सत्यापन करा लें।

जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह का कहना है कि तय समय में कार्य पूरा किया जाना है। इसके लिए कोटेदारों के पास सूची है। जो लोग ई-केवाईसी नहीं कराते हैं उनको योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। शासन स्तर से इस संबंध में सख्त निर्देश मिले हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी ने यह भी बताया कि हर कोटेदारों की दुकानों पर सूचना भी चस्पा करने का आदेश जारी किया है जिसमें यह लिखा गया है कि राशन वितरण के दिन 2 बजे के बाद प्रतिदिन ईकेवाईसी किया जाएगा और वितरण समय समाप्त होने के बाद 25 तारीख से 7 अक्टूबर तक किसी भी समय ईकेवाईसी कराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *