
जी.पी.दुबे
एनजीवी प्रकाश न्यूज़
प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया और..
गोंडा 20 सितंबर 24.
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक ऐसा हैरत अंगेज मामला सामने आया है जहां पर प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए गन्ने के खेत में बुलाया |
प्रेमी जब गाने के खेत में उसे मिलने पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद प्रेमिका के माता- पिता और उसने मिलकर ईट से सर पर मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया |
यहां बताते चलें कि छपिया थाना के तेज पुरवा गांव के संदीप कुमार को उसकी प्रेमिका संजू ने 15 सितंबर की रात गन्ने के खेत में मिलने के लिए बुलाया |
और पहले से प्लान बना चुकी प्रेमिका संजू द्वारा अपने माता-पिता को भी अपने साथ लेकर आई थी |
अभी प्रेमी संदीप कुमार पहुंचा था कि अचानक तीनों ने उसे पर हमला कर दिया और ईट द्वारा सर पर मारकर उसकी हत्या कर दिया | उसके बाद तीनों वहां से फरार हो गए |
उधर संदीप के परिजन उसको खोजते रह गए लेकिन वह नहीं मिला |
जब लाश से बदबू आने लगी तो ग्रामीणों ने वहां जाकर देखा और उसके पुलिस को सूचना दिया |
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए उसके कुछ घंटे बाद ही आरोपी युवती सहित उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया |



