
जी.पी. दुबे
चलती ऑटो में दरोगा ने की अश्लील हरकत
प्रतापगढ़ 21 सितंबर 24.
छेड़खानी,रेप और विवादों से लग रहा है उत्तर प्रदेश पुलिस का चोली दामन का रिश्ता हो गया है |
नया मामला प्रतापगढ़ जिले का है जहां पर एक शिक्षिका अपनी बेटी के साथ प्रतापगढ़ से लालगंज जाने के लिए ऑटो में बैठी | ऑटो में पुलिस लाइन से नवाबगंज थाने पर स्थानांतरित होकर जाने के लिए पहले से ऑटो में बैठा दरोगा जो पुलिस लाइन से थाने पर पोस्टिंग पर खुशी मनाने के लिए पहले से ही शराब पी रखा था|
वही जब शिक्षिका अपनी बेटी के साथ प्रतापगढ़ से लालगंज जाने के लिए ऑटो में बैठी और ऑटो चलने लगा तो रास्ते में नशे में धुत दरोगा ने शिक्षिका के शरीर को बैड टच करना चालू कर दिया |
शिक्षिका ने इसका विरोध किया तो दरोगा अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए धमकी देने लगा |
बाद में शिक्षिका ने कोतवाली पहुंचकर दरोगा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया|
यहां बताते चलें कि अंतू इलाके के गांव की महिला लालगंज में किराए का कमरा लेकर बेटी के साथ रहती है |
वह वहां एक निजी कॉलेज में शिक्षिका है |
मामला बृहस्पतिवार का है जब वह अपने 9 वर्षीय बेटी के साथ लालगंज जाने के लिए ऑटो में बैठी तो पहले से बैठा दरोगा रामकवल यादव जो नशे में धुत था उसने महिला शिक्षिका के साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी|
महिला शिक्षिका लालगंज उतरकर उसके बाद कोतवाली जाकर उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई |
पुलिस की जांच में नवाबगंज थाना परिसर में दरोगा नशे में धुत मिले |
मेडिकल में दरोगा के शराब पीने की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने दरोगा राम कवल यादव को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए |
अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि उप निरीक्षक रामकवल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है |


