
जी.पी. दुबे
गर्भ न ठहरने पर गए तांत्रिक पास उसके बाद तांत्रिक ने किया यह काम
अलीगढ़ 25 सितंबर 24.
इस वैज्ञानिक युग में भी लोग ओझा, सोखा,बाबाओ के चक्कर में पड़कर पैसा और इज्जत दोनों गवा रहे हैं |
आदमी चाहे वह पैसे की परेशानी हो चाहे ठीक से दवा ना करवा पा रहा हो परेशान होकर उनके चंगुल में फंस जाता है |
गर्भधारण को लेकर कई प्रकार के अंधविश्वास समाज में व्याप्त है, कई महिलाएं इसके चक्कर में इज्जत और पैसे, मान मर्यादा सब गवां रही है |
अलीगढ़ जिले के एक गांव में एक महिला के बच्चे गर्भ में ही खराब हो जाते थे | इसको लेकर पूरा परिवार चिंतित था | महिला के पति ने उसे झाड़-फूंक कराने के लिए एक ले गया |
तांत्रिक ने महिला काे कमरे में बंदकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा |
महिला जब कमरे से बाहर आई तो पूरी बात अपने पति को सुनाई |
महिला का कहना है कि एक गांव में तंत्र-मंत्र के नाम पर एक कथित तांत्रिक ने कमरा बंद कर अश्लील हरकतें कीं |
मामले में तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज हो गया है |
एक युवक ने बताया कि उसकी पत्नी के गर्भ में ही बच्चे खराब हो जाते हैं |
किसी ने नानऊ गांव निवासी कथित तांत्रिक पीतांबर उर्फ बाबा प्रीतम से झाड़-फूंक कराने के लिए कहा |
इस पर वह अपनी पत्नी को लेकर उस तांत्रिक के पास पहुंच गया |
तांत्रिक उसे बिठाकर पत्नी को कमरे के अंदर ले गया, इसके बाद कमरा बंद कर लिया |
उनकी पत्नी ने बाहर निकलकर बताया कि तांत्रिक ने उसके साथ अश्लील गंदा काम कर रहा था और बुरी तरह से डराया-धमकाया भी था |शिकायत के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है |


