
जी.पी.दुबे
20 साल की लड़की और 52 साल के मास्टर साहब
एक 20 साल की लड़की को 52 साल के शख्स से प्यार हो गया और ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि उसके कॉलेज का टीचर था |
लड़की ने कहीं देर ना हो जाए यह सोचकर बिना देर किए अपने टीचर को प्रपोज भी कर दिया,लेकिन टीचर ने इनकार कर दिया |
लेकिन छात्र ने हार नहीं मानी और इश्क में ऐसा आया जब मास्टर साहब अपनी छात्रा के प्यार में पड़ गए और उसके बाद दोनों ने शादी कर ली |
और अब दोनों काम रहे हैं और सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं |
बताते चलें कि प्राप्त समाचारों के अनुसार पाकिस्तान की 20 साल की इस लड़की का नाम जोया नूर है जबकि उसके टीचर का नाम साजिद अली है |
प्राप्त खबरों के अनुसार मामला साल 2022 के पहले का है लेकिन साल 2022 में छात्रा और टीचर की जोड़ी ने पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली के साथ अपनी कहानी शेयर की |
जोया ने बताया कि उसे अपने से 32 साल बड़े शिक्षक साजिद अली के असाधारण व्यक्तित्व से प्यार हो गया था | ऐसे में बिना देर किए मैंने प्रपोज कर दिया लेकिन साजिद ने उम्र का हवाला देकर इस रिश्ते से इनकार कर दिया था | साजिद ने तब कहा था कि मैं तुमसे 32 साल बड़ा हूं ऐसे में शादी संभव नहीं है |
लेकिन जोया ने कोशिश जारी रखी, वो बार-बार अपने टीचर साजिद अली से प्यार का इजहार करती रहीं और शादी के लिए कहा | इस बार साजिद ने एक सप्ताह का वक्त मांगा और उसके बाद दोनों शादी के बंधन में बज गए |


खबर साभार..न्यूज़ 18 इंडिया
