
जी.पी. दुबे
जच्चा बच्चा और स्टाफ नर्स को कमरे में बंद कर एएनएम ने लगा दिया ताला
बस्ती 25 सितंबर 24.
प्राथमिक स्वास्थ्य कुदरहा पर प्रसव कराने आए महिला का प्रसव स्टाफ नर्स मंजू द्वारा करवाने से नाराज एएनएम विनोद सिंह ने वार्ड का दरवाजा बंद कर बाहर से ताला लगा दिया |
लगभग ढाई घंटे तक जच्चा बच्चा और उसके घर के तीमारदार सहित स्टाफ नर्स मंजू उमस भरी गर्मी में वार्ड के अंदर तड़पते रहे |
काफी कहने के बाद भी जब ताला नहीं खुला तो प्रसूता के परिजन द्वारा डायल 112 को सूचना दी गई |
डायल 112 के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने के बाद वार्ड का ताला खुला |
लोगों के अनुसार एएनएम विनोद सिंह की दबंगई और मनमानी के कारण मरीज और उनके परिजन परेशान होते रहते हैं |


