
जी. पी. दुबे
डायल 112 के सामने हो रही मार पुलिस मौन दर्शक
बाराबंकी 25 सितंबर 24.
बड़े-बड़े बदमाशों की बात छोड़िए लड़कों को भी पुलिस का जरा सभी खौफ नहीं रह गया है |
पुलिस की गाड़ी और पुलिस सामने खड़ी है और वहीं पर लड़कों के दो घुटनों में जमकर मारा हो रही है | ना तो लड़कों को पुलिस का जरा सा डर है और ना पुलिस कुछ बोल रही है |
मारपीट का वीडियो किसी ने बना कर वायरल कर दिया |
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के आज़ाद नगर मोहल्ले की है जहां डायल 112 की गाड़ी के समीप लड़कों 2 गुटों में जमकर मार हो रही थी |
डायल 112 के पुलिस खड़े होकर तमाशा देख रहे थे |
शायद वह इस बात का इंतजार कर रहे थे की मारपीट में किसी को गंभीर चोट लगे तो उनके इनकम का कुछ जरिया बने |
वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है कि पुलिस के गाड़ी से सट कर मार हो रही है और पुलिस खड़ी होकर तमाशा देख रही है |


