अंतर्जनपदीय महिला स्नेचर हुई गिरफ्तार

जी. पी. दुबे

अंतर्जनपदीय महिला चैन स्नेचर हुई गिरफ्तार

बस्ती 25 सितंबर 24.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह तथा स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम नें ऑटो में चेन खींचने के संबंध पंजीकृत मुकदमा के संदर्भ में अंतर्जनपदीय महिला चैन स्नेचर को गिरफ्तार किया |
घटना के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि 23 सितंबर को एक घटना प्रकाश में आई थी जिसमें ऑटो में एक महिला बच्चे को लेकर जा रही थी, और कुछ महिलाएं जो उसमें बैठी थी, वह बच्चे को खिलाने लगी, इसी दौरान महिला का चेन निकाल लिया गया |
पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था |
चैन स्नेचर की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई थी और इस संदर्भ में आज एक महिला को जीआईसी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया |

पूछताछ में महिला ने चैन को चुराना स्वीकार किया और उसके पास से चोरी किया हुआ चैन भी बरामद हुआ |
अभियुक्ता ने अपना नाम किरण पत्नी बबलू निवासी सारही थाना खलीलाबाद,संत कबीर नगर बताया |
उसने बताया कि उनका एक ग्रुप है जिसमें एक महिला गुड़िया ऊर्फ करियाई पत्नी छेदी राम हरिजन निवासी मीरगंज,थाना खलीलाबाद, संत कबीर नगर तथा उसके साथ एक और महिला है जिसका नाम मैं नहीं जानती लेकिन गुड़िया उसको पहले से जानती पहचानती है |
उसने 23 सितंबर की घटना के बारे में बताया कि हम लोग महिला का पैर कुचलने लगे और उसके बच्चे को छीनने लगे इस दौरान महिला भ्रमित हो गई और हम लोग उसका चेन निकाल लिए,वह महिला अस्पताल पर उतर गई और हम लोग आगे जाकर एक स्कूल के पास उतर के चले गए|
अभियुक्ता ने बताया कि हम लोग खलीलाबाद से आसपास के क्षेत्र जाते हैं और ऑटो में बैठकर के महिलाओं का चैन य उनके पर्स में से सामान उनको इधर-उधर बातों में उलझा कर निकाल लेते हैं |

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि महिला को न्यायालय में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *