
जी. पी. दुबे
9721071175
महिला ने कमरा बंदकर लगा ली आग, पुलिसकर्मियों ने चारपाई पर लाद पहुंचाया अस्पताल,फिर भी नहीं बची जान
महाराजगंज 8 अक्टूबर 24.
महराजगंज में नौतनवा कस्बे के विष्णुपुरी मोहल्ले की एक महिला ने मंगलवार को दिन में कमरे का दरवाजा बंद कर आग लगा लिया।
चीख-पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को कमरे से निकालकर चारपाई पर सलकर और कंधे पर लादकर खुद दौड़ते हुए सड़क पर खड़े पुलिस वाहन तक पहुंचाया और ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
रात जानकारी के अनुसार
मृतका कुसुम का मंगलवार की सुबह उसकी सास और ननद से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।
मामला शांत हुआ तो कुसुम का पति किशोर अपने काम पर चला गया और उसके दोनों बच्चे स्कूल चले गए। महिला की सास भी अपने काम पर चली गई।
लोगों के अनुसार महिला पारिवारिक विवाद से इस तरह आजिज आ चुकी थी कि उसने आत्महत्या करने की ठान ली और जैसे ही घर पूरी तरह खाली हुआ कुसुम ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर आग लगा लिया।
कुसुम के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस कमरे का बंद दरवाजा तोड़ती उससे पहले कुसुम ने दरवाजा खोल दिया।
पुलिस ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
पुलिस को महिला का लिखा एक पत्र भी मिला है। इसमें उसने सास, ननद व ननद के पति से विवाद होने का आरोप लगाया है।
लेकिन अपने पति व बच्चों के बारे में कुछ नहीं लिखा है।
आग से बुरी तरह झुलसी कुसुम की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य को एकत्रित किया।
महिला के आग लगाने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे गए।
गंभीर रूप से झुलसी कुसुम को चारपाई पर लादकर दौड़ते हुए सड़क पर खड़े पुलिस वाहन तक पहुंचाया।
बताते चलें कि महिला का घर संकरी गली में होने के कारण पुलिस पैदल वहां पहुंची थी और कोई साधन न देख खुद पुलिस कर्मियों ने महिला को चारपाई पर लादकर और चारपाई कंधे पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया। पुलिस ने पीएचसी में प्राथमिक इलाज कराकर जिला अस्पताल तक पहुंचाया।
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि महिला के आग लगाने की सूचना पर पुलिस पहुंची और तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया। महिला की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि महिला के पास से एक पत्र मिला है, जिसमें उसने अपनी ननद, उसके पति और सास से विवाद होने की बात लिखी है।
महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई के साथ जांच कर रही है


फोटो साभार हिंदुस्तान
