कोतवाली व एसओजी टीम ने अवैध पटाखों का गोदाम पकड़ा

जी.पी. दुबे

97210 71175

भारी मात्रा में अवैध पटाखे के साथ एक गिरफ्तार

संत कबीर नगर 10 अक्टूबर 24.
अजीत गुप्ता के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सतीश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी सर्वेश राय तथा पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से भंडारण किए हुए भारी मात्रा में पटाखों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया |

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त कृष्ण कुमार पुत्र लाल चंद्र निवासी छोटी रसौली थाना कोतवाली खलीलाबाद संत कबीर नगर के द्वारा अवैध रूप से भंडारण किए गए 216 गद्दा विभिन्न ब्रांड के पटाखे जिनका कुल वजन 58 कुंतल 7 किलोग्राम तथा उसका अनुमानित कीमत लगभग 60 लख रुपए है के साथ दो बिल वाउचर बरामद किया गया |

अभियुक्त नहीं पूछताछ में बताया कि वह स्टेट ट्रांसपोर्ट कंपनी का मालिक है| उसके द्वारा ट्रांसपोर्ट के माध्यम से लखनऊ शिया पटाखे मांगे गए थे |
उसके द्वारा यह या पटाखे दो जगह पर रखवाये गए थे |
अभियुक्त नहीं अभी बताया कि छोटा सरोली में स्थित गोदाम में रखे पटाखे में से 92 पेटी शिवकुमार पुत्र जवाहरलाल, मानस अग्रहरि पुत्र श्याम बिहारी अग्रहरि का है तथा हाईवे के किनारे गोदाम में रखे कुल 124 गंते पटाखे अरुण कुमार अग्रहरी पुत्र माता प्रसाद, राजू अग्रहरि पुत्र जवाहरलाल, राज गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता, राजन गुप्ता पुत्र सुभाष चंद्र, श्याम कुमार पुत्र द्वारिका, प्रमोद जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश, पवन कुमार पुत्र प्रेमचंद कहां है जिनको भंडारण के लिए मैंने अपना गोदाम किराए पर उपलब्ध करवाया था |

पुलिस द्वारा अभीयुक्त के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया |

पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा टीम के उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *