अंदर पति घोंटता रहा पत्नी का गला -बाहर डायल 112 करती रही मरने का इंतजार

जी.पी. दुबे

97210 71175

देवरिया 11 अक्टूबर 24.
देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां डायल 112 दरवाजे पर खड़ी थी उसके बाद पति ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के अन्दर से पत्नी बचानें की गुहार व चीखती चिल्लाती रही |
लेकिन डायल 112 के बहादुर जवान दरवाजे दरवाजे के बाहर खड़े होकर मर्डर होने का इंतजार कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो की चार साल पहले शादी हुई थी।

लोगों का कहना है कि डायल 112 की पुलिस के दरवाजे पर दस्तक दी होती और बोलती तो शायद महिला की जान बच जाती | यही नहीं डायल 112 नें वहां पहुंचे अगल-बगल के लोगों को ना तो अंदर जाने दिया ना घर का दरवाजा तोड़ने दिया | जैसे लग रहा था कि पुलिस को हत्या होने का इंतजार है और वह हत्या होने तक कोई दखलंदाजी नहीं करना चाहती |

डायल 112 की कार्यवाही से नाराज ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध करते हुए डायल 112 के सिपाहियों को बंधक बना लिया |

उसके बाद सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी तथा कई थानों की पुलिस ने डायल 112 की सिपाहियों को मुक्त करवाया तथा ग्रामीणों के विरोध को आगे कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत करवाया |

मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुबारी का है | 4 साल पहले अभी दोनों की शादी हुई थी |

पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत मिल ले लिया तथा पत्नी की लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आज सुबह लगभग 3 बजे रंजीत श्रीवास्तव उम्र 28 वर्ष तथा उनकी पत्नी सोनम श्रीवास्तव उम्र लगभग 24 वर्ष के बीच विवाद चल रहा था |
बृहस्पतिवार को रात 8 के लगभग दोनों में मारपीट की घटना भी हुई थी |
परिजनों के मुताबिक पत्नी सोनम तलाक चाहती थी लेकिन पति नहीं देना चाहता था क्योंकि उनके पास एक उनका 3 साल का बेटा भी है | इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था |
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 10 आरोपी द्वारा गुस्से में आकर पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी |

वही ग्रामीणों का कहना है मृतका सोनम ने डायल 112 को फोन कर सूचना दी थी | और मौके पर पहुंची डायल 112 ने कार्रवाई की होती या ग्रामीणों को ही दरवाजा तोड़कर अंदर जाने दिया होता तो शायद यह घटना ना घटित होती |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *