
सेक्रेटरी द्वारा संवाददाता का पता पूँछना , जनपद में बना चर्चा का विषय
बस्ती.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पेपर के संवाददाता द्वारा मनरेगा में भ्रष्टाचार की खबर चलाने के बाद सेक्रेटरी रितुराज पाण्डेय विभिन्न मीडिया ग्रुपों पर खबर का स्क्रीन शॉट भेजकर खबर चलाने वाले पत्रकार का पता पूँछ रहे हैं |
उनके पता पूछने से क्या अंदाजा लगाया जाए | या तो सेक्रेटरी पत्रकार को दबाव में लेना चाहते हैं या पत्रकार से मिलकर अपनी सफाई पेश करना चाहते हैं |
मीडिया ग्रुपों में पता पूछ कर आखिर वह क्या दिखाना चाह रहे हैं | जबकि खबर चलाने वाले पत्रकार का नाम और मोबाइल नंबर खबर के साथ लगा है | लेकिन उनका यह तरीका लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को कमजोर करने की पुरजोर कोशिश भी प्रतीत हो रही है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत मल्हवार , विकास खण्ड - रुधौली में कागजों में चल रहे मनरेगा कार्य की खबर संवाददाता द्वारा मय साक्ष्य चलायी गयी थी |
जो सेक्रेटरी रितुराज पाण्डेय को नागवार गुजरी और तभी से सेक्रेटरी द्वारा विभिन्न मीडिया ग्रुपो पर न्यूज का स्क्रीन शॉट भेजकर खबर चलाने वाले संवाददाता का पता पूँछ रहे हैं ।
सेक्रेटरी द्वारा खबर का स्क्रीनशॉट लेकर मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में पत्रकार का पता पूछना खुद अपने भ्रष्टाचार में संलिप्त होना दर्शा रहा है|
अन्यथा ईमानदार होने की दशा में उनको यह सब करने की जरूरत क्या थी |
