जी.पी.दुबे
97 210 711 75
दीपावली पर बस्ती पुलिस ने गरीब बच्चों को बाटी मिठाइयां और कपड़े
बस्ती 31 अक्टूबर 24.
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी और अपर पुलिस अधीक्षक को प्रकाश सिंह के निर्देश के क्रम में बस्ती पुलिस नें गरीब और मलिन बस्तियों में जाकर वहां बच्चों को मिठाई,,पटाखे तथा कपड़े वितरित किये |
👉क्षेत्राधिकारी ह्ररैया संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना हरैया तहसीलदार सिंह, थानाध्यक्ष पैकोलिया धर्मेंद्र यादव के साथ थाना क्षेत्र के मलिन एवं गरीब में जाकर वहां जरूरतमंद बच्चों को मिठाइयां तथा पटाखे दिए |
साथ ही उनके परिजनों को दीपावली की शुभकामनाएं दी |
👉 इसी क्रम में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक डॉक्टर शालिनी द्वारा सड़क के किनारे रह रहे जोगी झोपड़ियां के गरीब बच्चों व उनके परिवार वालों के बीच में जाकर उन्हें मिठाई फल आदि वितरित किया |
साथ ही उनसे बातचीत करो की समस्याओं को भी सुना गया |
👉 इसी क्रम में चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा थाना पुरानी बस्ती ओम प्रकाश मिश्रा नें डफाली टोला में जाकर गरीब बच्चों को मिठाई पटाखा आदि वितरित कर उनके साथ दीपावली मनाई |