जी.पी.दुबे
97210 711 75
दबंगों द्वारा पत्रकार को मारा पीटा गया तथा गाली देते हुये जान से मारने की दी धमकी
बस्ती 31 अक्टूबर 24.
पुरानी रंजिश के चलते आज दोपहर लगभग 12 बजे दिन में महाराजगंज निवासी विनोद सोनकर जो पेशे से पत्रकार हैं को दबंगों द्वारा अभद्र भाषा में जाति सूचक गाली देते हुए लाठी डंडी से मारा पीटा गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई |
यहां बताते चलें कि महाराजगंज में पटाखे की अवैध बिक्री की खबर सोशल मीडिया पर चल रही थी |
पटाखा विक्रेताओं को यह शक हुआ की यह समाचार सोशल मीडिया पर पत्रकार विनोद सोनकर द्वारा चलाया जा रहा है |
इस बात तथा पुरानी रंजिश को लेकर पत्रकार विनोद सोनकर को दबंगों द्वारा मारा पीटा गया | यहां गौर करने लायक बात यह है कि पत्रकार विनोद सोनकर ने उनसे कहा भी की यह खबर मेरे द्वारा नहीं चलाई गई है उसके बाद भी उन लोगों ने जान से मारने की नीयत से विनोद सोनकर को मारा |
मामले में विनोद सोनकर पुत्र ब्रह्मादीन सोनकर निवासी महाराजगंज थाना कप्तानगंज बस्ती नें पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बबलू पुत्र छेदीलाल, सचिन कुमार पुत्र फूलचंद अग्रहरि, राघवेंद्र पुत्र बिकाऊ तथा विजय कुमार पुत्र भवानी सभी निवासी महाराजगंज थाना कप्तानगंज बस्ती जो हमसे रंजिश रखते हैं | आज दोपहर 12 बजे हमें जाति सूचक तथा मां बहन की गंदी गाली देने लगे, जब मैं उन्हें इस बात के लिए मना किया तो उन्होंने कहा कि साले हम पटाखा बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं और तुम न्यूज़ चला कर उसे बंद करवाना चाहते हो |
मेरे यह कहने पर की वह न्यूज़ हमारे द्वारा नहीं चलाई गई है | इसी बात पर वह लोग हाथ,लात तथा लाठी,डंडे से मारने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी | मारने पीटने के कारण काफी काफी चोट लगी है |
पत्रकार विनोद सोनकर ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने तथा न्याय की मांग किया है |
इस मामले में जब प्रभारी निरीक्षक थाना कप्तानगंज दीपक दुबे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है |
दीपावली का त्यौहार होने की वजह से लगातार भ्रमणशील रहकर क्षेत्र की स्थिति पर नजर रखे हुये है | कल सुबह मामले को देखूंगा |