
शादी समारोह में बार बालाओं पर नोटों की बौछार और खुलेआम फायरिंग; वीडियो वायरल होने पर प्रशासन सख्त
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया गांव में एक शादी समारोह में हंगामा तब मच गया जब बार बालाओं पर दबंगों ने नोटों की बौछार की और खुलेआम असलहा से फायरिंग कर दी। किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर वीडियो पोस्ट होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना प्रधान हारिस के पुत्र के विवाह समारोह के दौरान शनिवार रात मंडप कार्यक्रम के दौरान हुई। समारोह में बार बालाओं ने डांस किया और कई दबंगों ने उनके साथ नाचते हुए उन पर नोट उड़ाए। इसी बीच एक शख्स ने बेखौफ होकर असलहा निकाल कर फायरिंग की, जिससे समारोह में सनसनी फैल गई। वायरल वीडियो के आधार पर सीओ हाइवे नितिन कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सात-आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है, जबकि दस से पंद्रह लोग अज्ञात हैं।
प्रधान हारिस ने अपने बयान में कहा कि मंडप में डीजे जरूर था, लेकिन फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई है। वहीं, धंतिया गांव साइबर क्राइम के मामलों में पहले भी सुर्खियों में रह चुका है और पुलिस कई बार यहां छापेमारी कर चुकी है।
अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।


