Gyan Prakash Dubey
जमीन दिया रहने के लिए, रहने वाले ने दिया बेच अब खरीदार नें किया जीना हराम
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश.
अपनी ही जमीन की कब्जा और रास्ते के लिए युवक प्रशासन के चक्कर काटते काटते हो गया परेशान |
यहां बता दे की लगभग 10 साल पहले वीरेश सिंह निवासी टुंडा सिरा थाना छतारी, तहसील शिकारपुर जिला बुलंदशहर ने अपनी जमीन गांव के ही भूले, मुनीश तथा गुलफाम को अस्थाई रूप से रहने के लिए दिया था |
वीरेश सिंह की मृत्यु हो जाने के बाद इन लोगों ने कूट रचित दस्तावेजों के द्वारा जमीन को कालीचरन पुत्र हाकिम सिंह निवासी ग्राम टुंडा सिरा, थाना छितारा ,तहसील शिकारपुर बुलंदशहर के हाथों बेच दिया |
उसके बाद जब कालीचरण ने जमीन पर कब्जा करना चालू किया तो वीरेश सिंह के पुत्र पवन कुमार ने इसका विरोध किया | इस पर कालीचरण तथा उसके घर वाले पवन कुमार, उसकी पत्नी तथा बच्चियों को मार पीटे |
इस मामले को लेकर पवन कुमार ने थाना दिवस से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी हर जगह प्रार्थना पत्र दिया परंतु प्रशासन की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई |
यहां बताते चलें कि पवन कुमार ने कालीचरण से अपना प्लाट खाली करने के लिए कहा तो कालीचरण ना तो जमीन खाली किया | साथ ही 15 फिट का जो रास्ता गांव में जाता है उसको भी जबरदस्ती कब्जा कर लिया है | और अब रास्ता खाली करने को भी नहीं तैयार |
पवन कुमार ने आरोप लगाया है कि कालीचरण के लड़के जबरदस्ती उसके घर में घुसकर उसके पुत्री के साथ छेड़खानी करते हैं | आते जाते उसके परिवार वालों को गाली देते हैं |
विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं |
पवन कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि कालीचरण कहता है कि मैं 20 हजार रुपया दरोगा को दे आया हूं मेरा कुछ नहीं होगा |
पीड़ित पवन कुमार का आरोप है विपक्षीगण दबंग और मनबड़ है |
हर समय वह लोग मुझे वह मेरे परिवार को देखकर गलियां है अपशब्द कहते रहते हैं |
वह लोग मुझे तथा मेरे परिवार को कई बार घर में घुसकर मार चुके हैं |
परंतु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई |
पवन कुमार ने प्रशासन से न्याय की मांग की है|
समाचार.. पवन कुमार यादव पुत्र वीरेश सिंह के बताने के अनुसार