Gyan Prakash Dubey
कश्मीर की हसीना पंजाब में करती थी यह कांड
मोहाली 5 नवंबर 24.
मोहाली पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले गैंग का खुलासा किया है |
इस गैंग में एक शातिर हसीना भी है | इसका काम हाईवे पर कार वालों से लिफ्ट मांग कर उसमें बैठना और बाद में ड्राइवर से शारीरिक संबंध बनाने का लालच देकर उसे सुनसान स्थान पर ले जाती है |
जहां वाले जाती है वहां पर उसके गैंग के आदमी पहले से मौजूद होते हैं जो ड्राइवर को लूट लेते हैं |
पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके 6 साथियों को गिरफ्तार किया है |
पुलिस नहीं सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी महिला कश्मीर के रहने वाली है और उसका नाम शमा खान है |
शमा खान के 6 साथी और हैं जिनकी पहचान बठिंडा के रहने वाले हर्षदीप सिंह,जसपाल सिंह, सोहाना के विक्रम सिंह, गुरप्रीत सिंह, चंडीगढ़ सेक्टर 35 के अंगद जोत सिंह और शमा खान |
मूल रूप से कश्मीर के रहने वाली शमा खान मोहाली के मटोर में रहती है |
वह लिफ्ट मांगने के बहाने रोकती थी और सुनसान जगह ले जाकर जहां पर पहले से योजना के अनुसार उसके साथ ही बैठे होते थे वाहन लूट लेती थी |
पुलिस ने आरोपियों के पास से लुटे हुए एक थार,एक i20 कार, एक स्विफ्ट डिजायर, एक कट्टा एक कारतूस, एक आईफोन, एक ब्रेसलेट तथा अन्य सामान बरामद किया |
पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी मामले पंजीकृत हैं |
पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया |