जी.पी. दुबे
97210 711 75
लखनऊ: शादी समारोह में लविवि छात्रों और बरातियों में मारपीट, पथराव और हंगामा
लखनऊ, 3 दिसंबर 2024
राजधानी लखनऊ के हसनगंज इलाके में सोमवार रात शादी समारोह के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) के छात्रों और बरातियों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। डालीगंज स्थित रामाधीन इंटर कॉलेज में आयोजित इस समारोह में मारपीट, पथराव और हंगामे से माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कैसरबाग से आई एक बरात रात करीब 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंची थी। इसी दौरान लविवि के हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्र खाने के लिए वहां पहुंच गए। छात्रों और बरातियों के बीच पहले हल्की कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
घटना के बाद कुछ छात्र वहां से चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद और साथियों को लेकर लौटे और जमकर पथराव किया। इससे शादी समारोह में अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर डीके सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे कुछ छात्रों और अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया। मारपीट में कई लोग घायल हो गए।
बरातियों ने आरोप लगाया कि छात्रों ने बमबाजी और फायरिंग की। हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की बात को खारिज कर दिया। बरातियों ने छात्रों पर जेवर लूटने और अभद्रता का भी आरोप लगाया।
पुलिस कार्रवाई के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि पुलिस सभी छात्रों को दोषी ठहरा रही है, जबकि विवाद की शुरुआत बरातियों ने की थी। छात्रों का कहना था कि लविवि के सिर्फ दो छात्र खाने के लिए गए थे।
एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी ने कहा कि घटनास्थल पर बमबाजी या फायरिंग नहीं हुई है। यह मामला सिर्फ मारपीट का है। सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और आरोपों की जांच की जा रही है।