Gyan Prakash Dubey
RTO हवलदार 7 साल में बना करोड़पति
भोपाल, 20 दिसंबर 2024।
लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार सुबह भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के आवास और कार्यालय पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 4 करोड़ रुपये नकद, 50 लाख रुपये के आभूषण और चांदी की 60 किलो सिल्लियां बरामद की गईं। शर्मा पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है
सौरभ शर्मा को 2015 में अनुकंपा नियुक्ति के तहत पुलिस सेवा में आरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया था। उसने मात्र सात साल नौकरी कर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। इस दौरान उसने रियल एस्टेट कारोबार में हाथ आजमाया और प्रदेश के प्रभावशाली लोगों से करीबी संबंध बनाकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली।
लोकायुक्त टीम को सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर से निम्नलिखित चीजें मिलीं:
नकद: 4 करोड़ रुपये
आभूषण: 50 लाख रुपये के सोने-हीरे के गहने
चांदी की सिल्लियां: 60 किलो
लग्जरी गाड़ियां: 4 (एक फोर्स वैन सहित)
प्रॉपर्टी दस्तावेज: 22 से अधिक संपत्तियों के कागजात
नोट गिनने की मशीनें: 7
सौरभ शर्मा ग्वालियर का रहने वाला है। उसकी जीवनशैली को देखते हुए विभाग में पहले भी कई शिकायतें हुई थीं। कुछ समय पहले अरेरा कॉलोनी में एक स्कूल निर्माण को लेकर भी विवाद हुआ था। आरोप है कि यह स्कूल एक बगीचे के लिए आरक्षित जमीन पर बनाया गया है।
लोकायुक्त एडीजी जयदीप प्रसाद ने कार्रवाई की पुष्टि की है। अधिकारियों का कहना है कि संपत्तियों के दस्तावेजों की जांच जारी है। शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
NGV PRAKASH NEWS