Gyan Prakash Dubey
पति ने गर्भवती पत्नी को डंपर के आगे धकेलकर करवाई हत्या, हादसे का दिया था रूप
हरदोई 22 दिसंबर 24
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी गर्भवती पत्नी को डंपर के नीचे धकेलकर मौत के घाट उतार दिया। बाद में इसे दुर्घटना का रूप देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन मृतका के पिता की शिकायत और पुलिस जांच में साजिश का खुलासा हो गया।
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कतलपुरवा निवासी अरविंद कुमार की शादी 15 मई 2023 को मोहनपुरवा की अनीता देवी से हुई थी। अनीता गर्भवती थी और 6 अक्टूबर 2024 को अरविंद उसे डॉक्टर के पास जांच के लिए लेकर गया था।
लौटते समय हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें अनीता की मौत हो गई।
पति अरविंद ने पुलिस को बताया कि बाइक गड्ढे में उछल गई, जिससे अनीता गिर गई और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि अनीता का सिर और धड़ अलग हो गया।
अनीता के पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर घटना को संदिग्ध बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति से बात करने का शक करता था और इसी कारण उसने उसकी हत्या की साजिश रची।
पुलिस ने मामले की गहन जांच की, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अरविंद ने अपने दोस्त वैभव उर्फ धर्मेंद्र के जरिये बांदा के एक डंपर चालक से संपर्क किया था। उसने साजिश के तहत अनीता को डंपर के आगे धकेलने की योजना बनाई।
घटना के दिन अरविंद ने पत्नी को डॉक्टर के पास ले जाने के बहाने बाहर निकाला और वापसी में सुनसान जगह पर डंपर के सामने धक्का दे दिया। डंपर ने अनीता को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि—
“आरोपी अरविंद को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था। इसी कारण उसने वैभव उर्फ धर्मेंद्र के माध्यम से बांदा के रहने वाले डंपर चालक से अनीता को कुचलकर मारने की साजिश रची |