रहस्य बन गई ढाबा मालिक की मौत: सड़क पर मिली लाश, पास पड़ी बाइक और डिक्की से निकला चिकन!

जी. पी. दुबे
9721071175

रहस्य बन गई ढाबा मालिक की मौत: सड़क पर मिली लाश, पास पड़ी बाइक और डिक्की से निकला चिकन!

बस्‍ती 29 जनवरी 25.
छावनी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौधरी लाइन ढाबा चलाने वाले शोभाराम वर्मा (33) की लाश सड़क पर संदिग्ध हालात में मिली, वहीं उनकी बाइक पास में गिरी थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उनकी बाइक की डिक्की से पका हुआ चिकन बरामद हुआ!

घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर देशी शराब की भट्टी है, जबकि मृतक की चप्पल पास की चखना दुकान पर मिली। ये सुराग क्या इशारा कर रहे हैं? सवाल गहराता जा रहा है कि क्या यह हादसा है या फिर कोई साजिश?
प्राप्त जानकारी के अनुसार
शोभाराम वर्मा, जो मझौवा दूबे के निवासी थे, फोरलेन से घर लौट रहे थे। लेकिन, रास्ते में ऐसा क्या हुआ कि उनकी जान चली गई? इलाके में रातभर लोगों की आवाजाही रहती है, फिर भी किसी को कुछ पता क्यों नहीं चला?

पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। छावनी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का कहना है कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

इस रहस्यमयी मौत का सच क्या है? यह तो पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा!

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *