👉 संगम नोज पर स्नान को लेकर हुई भगदड़..

CM योगी ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की
संगम नोज पर भगदड़ के बाद CM ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करने को कहा
PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने CM योगी से स्थिति की जानकारी ली
लखनऊ 29 जनवरी 25.
मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर महाकुंभ मेले के संगम नोज पर मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से बड़ी अपील की है। उन्होंने महाकुंभ पहुंच रहे श्रद्धालुओं से कहा है कि जो भी जिस घाट के नजदीक हो, वह वहीं स्नान करे और संगम नोज की तरफ जाने से बचें। साथ ही श्रद्धालुओं से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और व्यवस्था में सहयोग देने की भी अपील की गई है। मुख्यमंत्री ने अफवाहों पर ध्यान न देने की भी सलाह दी है।
घटना के बाद से ही मुख्यमंत्री लगातार मेला अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्नान सुचारू रूप से जारी रहे और पीड़ितों को हर संभव सहायता मिले।
PM मोदी ने दो बार CM योगी से बात की
भगदड़ की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर स्थिति की जानकारी ली। पीएम मोदी ने तत्काल सहायता और जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री से घटना का अपडेट लिया। बताया जा रहा है कि घटना तड़के करीब एक बजे हुई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इस बीच, डीजीपी प्रशांत कुमार और ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को स्थिति की पूरी जानकारी दी।
अखाड़े कर सकते हैं अमृत स्नान
भगदड़ की घटना के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने अमृत स्नान रोकने की बात कही थी। हालांकि, उन्होंने अब बताया कि स्थिति सामान्य हो गई है, इसलिए अखाड़े भी आज ही स्नान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अखाड़े बड़े समूह की बजाय छोटे समूह में स्नान करेंगे और कोई शोभा यात्रा नहीं निकाली जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS


