
पाली: शादी के बाद दूल्हे को मिली ऐसी बेवफाई, स्टेशन पर छोड़कर फरार हुई दुल्हन
पाली, राजस्थान – शादी के बाद खुशहाल जिंदगी का सपना देख रहे जितेंद्र दास के साथ जो हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। वह अपनी नवविवाहित पत्नी के साथ ससुराल गया, लेकिन लौटते वक्त पत्नी अचानक आगरा रेलवे स्टेशन पर गायब हो गई। पति सीट पर बैठकर रोता रहा, लेकिन उसकी दुल्हन का कोई सुराग नहीं मिला। मामला 8 जनवरी का है, और कोर्ट के आदेश के बाद अब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
तीन लाख में तय हुआ रिश्ता, चार दिन में उजड़ गई जिंदगी
पाली के खौड़िया बालाजी इलाके में रहने वाले जितेंद्र दास की शादी एक दलाल ने यूपी के बनारस में तय कराई थी। इसके लिए तीन लाख रुपये लिए गए। जितेंद्र बठिंडा (पंजाब) में मिठाई की दुकान चलाता था, जहां उसकी मुलाकात जोधपुर के लूणी निवासी इरशाद अहमद उर्फ अकबर से हुई। इरशाद ने जितेंद्र को शादी का झांसा दिया और 13 दिसंबर 2024 को प्रियंका नाम की लड़की से मिलवाया। दोनों पक्षों की सहमति से शादी तय हुई और शादी की रस्में पूरी होने के बाद जितेंद्र प्रियंका को लेकर बठिंडा आ गया।
बीमार ससुर से मिलने गया दूल्हा, लौटते वक्त दुल्हन ने दिया धोखा
शादी के कुछ ही दिनों बाद, 4 जनवरी को इरशाद ने फोन कर बताया कि प्रियंका के पिता की तबीयत खराब है। जितेंद्र बिना देरी किए पत्नी को लेकर बनारस पहुंचा, जहां वे चार दिन रुके। 8 जनवरी को जब वे ट्रेन से पाली लौट रहे थे, तब प्रियंका ने आगरा रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट जाने की बात कही। लेकिन वह गई और फिर कभी वापस नहीं आई।
जितेंद्र काफी देर तक इंतजार करता रहा, फिर उसे तलाश करने निकला, लेकिन प्रियंका का कोई पता नहीं चला। आखिरकार, वह अपनी सीट पर बैठकर रोने लगा। जब उसने इरशाद और प्रियंका के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की, तो सभी के फोन बंद मिले। तब उसे समझ आया कि उसके साथ ठगी हो गई है।
गहने और नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन
जितेंद्र का आरोप है कि प्रियंका अलमारी से गहने और 50 हजार रुपये भी लेकर भागी है। ठगी का अहसास होने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई में देरी हुई। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
( NGV PRAKASH NEWS)
