
लालगंज 17 मार्च 25.
एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया जहाँ बहन के घर आई 14 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म हुआ है।
किशोरी के जीजा की तहरीर पर पुलिस नें एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
किशोरी के जीजा ने दोकटी थाने की पुलिस को दी प्रार्थनापत्र में बताया है कि उसकी साली 14 साल की है। वह शनिवार की शाम अबीर खेलने के लिए गांव में गई थी।
उसी दौरान
गांव के ही एक युवक समेत तीन लोग उसे उठा ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
रोती-बिलखती किशोरी जब घर पहुंची तो उसने सारी बात परिजनों को बताया | उसके बाद परिजनों नें इसकी सूचना पुलिस को दी ।
जीजा की तहरीर पर एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
मामले में जिले से फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच कर मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं।
थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी फरार हैं। तलाश की जा रही है।
आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगे।
*NGV PRAKASH NEWS
